सोचो, ऐसा क्यों?
नीचे लिखे वाक्य पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दो-
“राकेश को गुस्सा भी आ रहा था और रोना भी।”
तुम्हारे विचार से राकेश को गुस्सा और रोना क्यों आ रहा होगा?
राकेश ने इस नाटक के लिए बहुत मेहनत की थी। जब उसने देखा कि मंच पर कलाकर सही से अभिनय नहीं कर पा रहे हैं। अपनी सारी मेहनत को जाया होता देख उसे गुस्सा आ रहा था और उसे यह सोच सोचकर रोना आ रहा था कि उसकी सारी इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी।